टोडा में हुई वारदात, परिवार के लोग बरामदे में सो रहे थे, सुबह उठने के बाद चाेरी की घटना का पता लगा
नीमकाथाना- टोडा में हुई वारदात, परिवार के लोग बरामदे में सो रहे थे, सुबह उठने के बाद समीप के बिदाला में शुक्रवार रात को चोरों ने एक घर के पीछे की खिड़की तोड़कर रुपए व गहने चुरा लिए।
चोरी की घटना बिदाला निवासी देवीलाल पुत्र मामराज यादव के घर पर हुई। शनिवार सुबह देवीलाल के परिवार के लोगों ने कमरे के दरवाजे को खोलना चाहा तो अंदर कुंडी लगी मिली। ऐसे में घर के पिछवाड़े जाकर देखा तो कमरे की खिड़की टूटी मिली।
चोरी का अंदेशा होने पर कमरे की जांच की तो उसमें सामान बिखरा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। टोडा चौकी से पुलिस के जवान आए अौर मौका मुआयना किया। देवीलाल ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
उसमें 22 हजार रुपए, दो पायजेब जोड़ी व सोने के कानों के कुंडल चोरी होना बताया है। वारदात के समय परिवार के लोग घर के बरामदे में सो रहे थे। चोरी की घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। की घटना का पता लगा
नीमकाथाना- टोडा में हुई वारदात, परिवार के लोग बरामदे में सो रहे थे, सुबह उठने के बाद समीप के बिदाला में शुक्रवार रात को चोरों ने एक घर के पीछे की खिड़की तोड़कर रुपए व गहने चुरा लिए।
चोरी की घटना बिदाला निवासी देवीलाल पुत्र मामराज यादव के घर पर हुई। शनिवार सुबह देवीलाल के परिवार के लोगों ने कमरे के दरवाजे को खोलना चाहा तो अंदर कुंडी लगी मिली। ऐसे में घर के पिछवाड़े जाकर देखा तो कमरे की खिड़की टूटी मिली।
चोरी का अंदेशा होने पर कमरे की जांच की तो उसमें सामान बिखरा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। टोडा चौकी से पुलिस के जवान आए अौर मौका मुआयना किया। देवीलाल ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
उसमें 22 हजार रुपए, दो पायजेब जोड़ी व सोने के कानों के कुंडल चोरी होना बताया है। वारदात के समय परिवार के लोग घर के बरामदे में सो रहे थे। चोरी की घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। की घटना का पता लगा