नीमकाथाना न्यूज़- तेज बारिश के कारण शहर के 132 केवी जीएसएस में पानी भर गया। इसके चलते आठ घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। कई घंटों तक प्रयास के बाद कार्मिकों ने पानी निकाल कर बिजली आपूर्ति बहाल कराई। ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नालों में बहाव के कारण कई बिजली पोल गिर गए। इसके कारण बिजली आपूर्ति मंगलवार रात से बंद है। गुरुवार को बिजली लाइनों में सुधार के बाद ही बिजली सप्लाई शुरू हो सकेगी।
रायपुर पाटन रोड पर पुलिया टूटा, नदी के तेज बहाव में बह गई सड़क:
रायपुर पाटन रोड पर नदी पर बना पुलिया तेज बहाव में टूट गया। यहां करीब दो सौ फीट सड़क बह गई। नदी में बहाव के कारण दिनभर रास्ता बंद रहा। लोग सड़क व पुलिया टूटने से नदी के दोनों किनारों पर घंटों खड़े रहे। आसपास के ग्रामीण नदी का बहाव देखने जमे रहे।
जीलो में बालाजी व शिव मंदिर क्षतिग्रस्त:
तेज बारिश व पानी के बहाव के कारण जीलो की एससी बस्ती में बना बालाजी व शिव मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। पूर्व सरपंच संतोष जिलोवा ने बताया कि पानी के तेज बहाव में दोनों मंदिरों का अधिकांश हिस्सा टूटकर बह गया। मंदिरों के आसपास जमीन भी कट गई।
घासीपुरा स्कूल क्षतिग्रस्त, रिकॉर्ड व कंप्यूटर पानी में डूबे:
घासीपुरा के पास जोहड़ टूटने से पानी स्कूल में घुस गया। तेज बहाव के कारण स्कूल दीवार टूट गई। कमरों व ऑफिस में तीनतीन फीट पानी भर गया। कंप्यूटर व रिकॉर्ड पानी में डूब गया। सुबह तक स्कूल में पानी भरा हुआ था। नायब तहसीलदार सत्यवीर यादव व बीडीओ राजबाला ने मौका निरीक्षण किया। पानी घरों व खेतों में भी भर गया।
रायपुर पाटन रोड पर पुलिया टूटा, नदी के तेज बहाव में बह गई सड़क:
रायपुर पाटन रोड पर नदी पर बना पुलिया तेज बहाव में टूट गया। यहां करीब दो सौ फीट सड़क बह गई। नदी में बहाव के कारण दिनभर रास्ता बंद रहा। लोग सड़क व पुलिया टूटने से नदी के दोनों किनारों पर घंटों खड़े रहे। आसपास के ग्रामीण नदी का बहाव देखने जमे रहे।
जीलो में बालाजी व शिव मंदिर क्षतिग्रस्त:
तेज बारिश व पानी के बहाव के कारण जीलो की एससी बस्ती में बना बालाजी व शिव मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। पूर्व सरपंच संतोष जिलोवा ने बताया कि पानी के तेज बहाव में दोनों मंदिरों का अधिकांश हिस्सा टूटकर बह गया। मंदिरों के आसपास जमीन भी कट गई।
घासीपुरा स्कूल क्षतिग्रस्त, रिकॉर्ड व कंप्यूटर पानी में डूबे:
घासीपुरा के पास जोहड़ टूटने से पानी स्कूल में घुस गया। तेज बहाव के कारण स्कूल दीवार टूट गई। कमरों व ऑफिस में तीनतीन फीट पानी भर गया। कंप्यूटर व रिकॉर्ड पानी में डूब गया। सुबह तक स्कूल में पानी भरा हुआ था। नायब तहसीलदार सत्यवीर यादव व बीडीओ राजबाला ने मौका निरीक्षण किया। पानी घरों व खेतों में भी भर गया।