Neem Ka Thana- खंडेला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया का बुधवार को खंडेला बस स्टैंड सर्किल पर शहीद भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक बलवीर भरतीय के नेतृत्व में पुतला जलाया गया।
बलवीर भारतीय ने बताया कि बाजिया ने सरकारी भूमियों पर कब्जा करवाकर अपने चहेतों तथा बेटे के नाम करवा दी। ग्राम कोटड़ी लुहारवास में बाजिया ने क्रेशर लगाकर लोगों का जीवन मुसीबत में डाल दिया है। निजी स्वार्थ के चलते अस्पताल के नए भवन को अपने आवास के पास बनवाया है।
भारतीय ने कहा कि उन्होंने आरटीआई द्वारा पता लगाया है कि बाजिया की आय में पांच वर्षों में 15 गुणा बढ़ोतरी हुई है। भारतीय ने कहा कि हम भाजपा समर्थक हैं पर बाजिया भाजपा को बदनाम कर रहे हैं।
23 जुलाई को स्टेच्चू सर्किल जयपुर से सीएम हाउस तक मोर्चा निकालकर सीएम से मांग करेंगे कि बाजिया को भाजपा से निष्कासित किया जाए। विश्व हिंदू परिषद खंडेला अध्यक्ष शुभकरण सैनी, राजेन्द्र कुमार, संग्राम सिंह, अजय यादव, इकबाल आदि थे।
बलवीर भारतीय ने बताया कि बाजिया ने सरकारी भूमियों पर कब्जा करवाकर अपने चहेतों तथा बेटे के नाम करवा दी। ग्राम कोटड़ी लुहारवास में बाजिया ने क्रेशर लगाकर लोगों का जीवन मुसीबत में डाल दिया है। निजी स्वार्थ के चलते अस्पताल के नए भवन को अपने आवास के पास बनवाया है।
भारतीय ने कहा कि उन्होंने आरटीआई द्वारा पता लगाया है कि बाजिया की आय में पांच वर्षों में 15 गुणा बढ़ोतरी हुई है। भारतीय ने कहा कि हम भाजपा समर्थक हैं पर बाजिया भाजपा को बदनाम कर रहे हैं।
23 जुलाई को स्टेच्चू सर्किल जयपुर से सीएम हाउस तक मोर्चा निकालकर सीएम से मांग करेंगे कि बाजिया को भाजपा से निष्कासित किया जाए। विश्व हिंदू परिषद खंडेला अध्यक्ष शुभकरण सैनी, राजेन्द्र कुमार, संग्राम सिंह, अजय यादव, इकबाल आदि थे।