नीमकाथाना न्यूज़- लाख कोशिशों के बाद शिकायतों के बाद तो रोड का निर्माण हो रहा है। वह भी अधूरा हो रहा है। सिरोही राणासर नीमकाथाना होते हुए जो रोड बन रही है उसकी चौड़ाई 12 फीट है रोड के दोनों साइड में 2.5 ढाई फीट मोरम डाली जाएगी।
स्थानीय लोग सड़क निर्माण के तरीके से नाखुश है। उनका कहना है कि खेत वाले निचले हिस्से में दीवार का निर्माण नहीं किया जा रहा है जिसके कारण बारिश के मौसम में रोड का कटाव बढ़ता जाएगा और रोड जल्द ही वापस टूट जाएगी।
जो रोड पिछले 10 साल से शिकायत करने के बाद बनी है वही रोड वापस टूटती जाएगी फिर रोड पर खर्चा करने का क्या मतलब रह जाएगा।
जब रोड ठेकेदार से इस बाबत बात की गई उन्होंने कहा कि हमें 12 फीट रोड बनाने का ऑर्डर मिला है जिसमें दीवार निर्माण शामिल नहीं है।
इससे आमजन में आक्रोश है, लोगों का कहना है कि रोड के ऊपरी क्षेत्र में छोटी डूंगरी है, जिससे बरसात के समय में बहकर आया पानी दीवार नहीं होने से रोड का कटाव करेगा। PWD विभाग को इस मामले को संज्ञान में लाकर दीवार निर्माण करवाना चाहिए।
स्थानीय लोग सड़क निर्माण के तरीके से नाखुश है। उनका कहना है कि खेत वाले निचले हिस्से में दीवार का निर्माण नहीं किया जा रहा है जिसके कारण बारिश के मौसम में रोड का कटाव बढ़ता जाएगा और रोड जल्द ही वापस टूट जाएगी।
जो रोड पिछले 10 साल से शिकायत करने के बाद बनी है वही रोड वापस टूटती जाएगी फिर रोड पर खर्चा करने का क्या मतलब रह जाएगा।
जब रोड ठेकेदार से इस बाबत बात की गई उन्होंने कहा कि हमें 12 फीट रोड बनाने का ऑर्डर मिला है जिसमें दीवार निर्माण शामिल नहीं है।
इससे आमजन में आक्रोश है, लोगों का कहना है कि रोड के ऊपरी क्षेत्र में छोटी डूंगरी है, जिससे बरसात के समय में बहकर आया पानी दीवार नहीं होने से रोड का कटाव करेगा। PWD विभाग को इस मामले को संज्ञान में लाकर दीवार निर्माण करवाना चाहिए।