नीमकाथाना- इंटरनेशनल पैराखिलाड़ी दातारसिंह गुर्जर का चयन थाईलैंड में होने वाली भारत-थाईलैंड पैरावॉलीबाल स्पर्धा के लिए हुआ है। प्रतियोगिता 12 से 18 अगस्त तक होगी।
दातारसिंह चीपलाटा के भोपा की ढाणी के रहने वाले हैं। इससे पहले भी दातार सिंह ने कई इंटरनेशनल व नेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीते हैं।
इनका चयन नेशनल चेंपियनशिप फेडरेशन कप 2016-17 में शानदार प्रदर्शन पर हुआ है। गौरतलब है कि भोपा की ढाणी के हर घर में एक वॉलीबाॅल खिलाड़ी है, जबकि सुविधाएं कुछ भी नहीं हैं। दातार ने दो इंटरनेशनल मेडल जीते हैं। इसमें एक गोल्ड व एक सिल्वर हैं। दो नेशनल में सिल्वर हासिल किया। हाल ही जयपुर में हुई फेडरेशन कप में गोल्ड जीता था।
आर्थिक तंगी से झेल रहे हैं दातारसिंह : दातारसिंह की आर्थिक स्थित अच्छी नहीं है। उन्होंने खेल के लिए कर्जालिया है। आर्थिक तंगी के चलते थाईलैंड जाना भी मुश्किल हो गया। उसके लिए करीब 47 हजार रुपए जमा करवाने होंगे।
दातारसिंह चीपलाटा के भोपा की ढाणी के रहने वाले हैं। इससे पहले भी दातार सिंह ने कई इंटरनेशनल व नेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीते हैं।
इनका चयन नेशनल चेंपियनशिप फेडरेशन कप 2016-17 में शानदार प्रदर्शन पर हुआ है। गौरतलब है कि भोपा की ढाणी के हर घर में एक वॉलीबाॅल खिलाड़ी है, जबकि सुविधाएं कुछ भी नहीं हैं। दातार ने दो इंटरनेशनल मेडल जीते हैं। इसमें एक गोल्ड व एक सिल्वर हैं। दो नेशनल में सिल्वर हासिल किया। हाल ही जयपुर में हुई फेडरेशन कप में गोल्ड जीता था।
आर्थिक तंगी से झेल रहे हैं दातारसिंह : दातारसिंह की आर्थिक स्थित अच्छी नहीं है। उन्होंने खेल के लिए कर्जालिया है। आर्थिक तंगी के चलते थाईलैंड जाना भी मुश्किल हो गया। उसके लिए करीब 47 हजार रुपए जमा करवाने होंगे।