उदयपुरवाटी मोबाइल पर लक्की नंबर बता कर ऑनलाइन 10 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक टोडपुरा निवासी लालचंद सैनी ने रिपोर्ट दी कि 12 अप्रैल को उसके मोबाइल पर कॉल आया कि वोडाफोन कंपनी केयर से बोल रहा है। उसका लक्की नंबर चुना गया है।
आरोपी ने 101 रुपए का रिचार्ज कराने पर 6 माह तक सभी फोन फ्री होने की बात कही। उसने रिचार्ज करवा लिया तथा दो दिन तक उसके नंबर से फ्री कॉलिंग हुई। अगले दिन फोन आया कि उसका लक्की नंबर चुना गया है तथा 90 हजार रुपए की लॉटरी निकाली गई है।
उसने कोई खाता नंबर देकर जुनैद के नाम से 10 हजार रुपए पीएनबी में जमा करवाने को कहा। उसने खाते में रुपए डलवा दिए। अगले दिन रुपए के बारे में पूछा तो उसने दूसरे खाता नंबर देकर आबिद के खाते में 5500 रुपए जमा करवाने के लिए कहा लेकिन उसने नहीं डलवाए।
आरोपी ने 101 रुपए का रिचार्ज कराने पर 6 माह तक सभी फोन फ्री होने की बात कही। उसने रिचार्ज करवा लिया तथा दो दिन तक उसके नंबर से फ्री कॉलिंग हुई। अगले दिन फोन आया कि उसका लक्की नंबर चुना गया है तथा 90 हजार रुपए की लॉटरी निकाली गई है।
उसने कोई खाता नंबर देकर जुनैद के नाम से 10 हजार रुपए पीएनबी में जमा करवाने को कहा। उसने खाते में रुपए डलवा दिए। अगले दिन रुपए के बारे में पूछा तो उसने दूसरे खाता नंबर देकर आबिद के खाते में 5500 रुपए जमा करवाने के लिए कहा लेकिन उसने नहीं डलवाए।