- गणेश्वर (उमेश शर्मा)
गणेश्वर के गालव गंगा तीर्थ धाम पर सावन माह के मेले को लेकर ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन किया। जिसमें तीर्थ धाम पर बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं के लिये सुविधाओ पर चर्चा की गई।
गौरतलब है कि तीर्थ धाम पर बाहर से आये दंबग युवक कई बार धाम पर दंबगई करते हैं। इस पर सरपंच प्रतिनिधि छाजुराम यादव ने बताया कि जो भी तीर्थ धाम पर दंबगई करते है, शराब पीकर बवाल मचाते है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अगर कोई असामाजिक तत्व ऐसा करता पाया जाता है तो उसे दंड़ का भागिरदार बनाकर पुलिस के हवाले किया जायेगा। गालव गंगा तीर्थ धाम पर सावन माह के मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए इसे चर्चा के विषय में शामिल किया गया।
गणेश्वर के गालव गंगा तीर्थ धाम पर सावन माह के मेले को लेकर ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन किया। जिसमें तीर्थ धाम पर बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं के लिये सुविधाओ पर चर्चा की गई।
गौरतलब है कि तीर्थ धाम पर बाहर से आये दंबग युवक कई बार धाम पर दंबगई करते हैं। इस पर सरपंच प्रतिनिधि छाजुराम यादव ने बताया कि जो भी तीर्थ धाम पर दंबगई करते है, शराब पीकर बवाल मचाते है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अगर कोई असामाजिक तत्व ऐसा करता पाया जाता है तो उसे दंड़ का भागिरदार बनाकर पुलिस के हवाले किया जायेगा। गालव गंगा तीर्थ धाम पर सावन माह के मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए इसे चर्चा के विषय में शामिल किया गया।