- गणेश्वर (उमेश शर्मा)
नीमकाथाना न्यूज़- गणेश्वर के समीप ग्राम खादरा की स्कूल में बच्चो को रूहानी सत्संग सुनाया गया। सावन कृपाल रूहानी मिशन दिल्ली के द्वारा विद्यार्थियों को रूहानी सत्संग सुनाया। जिसमें विद्यालय के लगभग 700 बच्चों ने भाग लेकर सत्संग का लाभ उठाया।
मिशन के अजमेर से आए हुए परिचर ने बड़े ही सुस्पष्ट तरीके से बच्चों को रूहानियत के बारे में बताया और ध्यान अभ्यास के लाभ भी बताये ।
इस मौके पर कृपाल आश्रम गांवड़ी के अध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा, सचिव छोटूराम सैनी, नागर मल कुमावत, आदि ने भी रूहानियत पर प्रकाश डाला। समारोह अंत में संस्था निदेशक श्री माडू राम सैनी ने सभी का आभार व्यक्त कर बच्चों को मोटिवेट करने का आह्वान किया।
नीमकाथाना न्यूज़- गणेश्वर के समीप ग्राम खादरा की स्कूल में बच्चो को रूहानी सत्संग सुनाया गया। सावन कृपाल रूहानी मिशन दिल्ली के द्वारा विद्यार्थियों को रूहानी सत्संग सुनाया। जिसमें विद्यालय के लगभग 700 बच्चों ने भाग लेकर सत्संग का लाभ उठाया।
मिशन के अजमेर से आए हुए परिचर ने बड़े ही सुस्पष्ट तरीके से बच्चों को रूहानियत के बारे में बताया और ध्यान अभ्यास के लाभ भी बताये ।
इस मौके पर कृपाल आश्रम गांवड़ी के अध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा, सचिव छोटूराम सैनी, नागर मल कुमावत, आदि ने भी रूहानियत पर प्रकाश डाला। समारोह अंत में संस्था निदेशक श्री माडू राम सैनी ने सभी का आभार व्यक्त कर बच्चों को मोटिवेट करने का आह्वान किया।