नीमकाथाना- मावंडा की ढाणी टीबावाली में अदला-बदली में बेटियों की शादी को तैयार नहीं होने पर एक परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी-भाटा जंग हुई। मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। लोगों ने मामला शांत करवाकर एक पक्ष के घायलों को कपिल अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच कई दिनों से विवाद था। रोहिताश, प्रकाश व ख्यालीराम अपने परिवार के कैलाशचंद्र पर बेटियों की शादी उनकी मर्जी से करने का दबाव बना रहे थे। किशनलाल ने अपनी बेटियों की सगाई दूसरी जगह तय कर दी।
इसी को लेकर शनिवार को दोनों पक्षों में विवाद के बाद झगड़ा शुरू हो गया। मारपीट में किशनलाल उसकी पत्नी गीता, बेटी सरोज, ममता सीमा व बेटेविजय को चोटें आई हैं। सभी घायलों को कपिल अस्पताल में भर्ती किया गया है। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच कई दिनों से विवाद था। रोहिताश, प्रकाश व ख्यालीराम अपने परिवार के कैलाशचंद्र पर बेटियों की शादी उनकी मर्जी से करने का दबाव बना रहे थे। किशनलाल ने अपनी बेटियों की सगाई दूसरी जगह तय कर दी।
इसी को लेकर शनिवार को दोनों पक्षों में विवाद के बाद झगड़ा शुरू हो गया। मारपीट में किशनलाल उसकी पत्नी गीता, बेटी सरोज, ममता सीमा व बेटेविजय को चोटें आई हैं। सभी घायलों को कपिल अस्पताल में भर्ती किया गया है। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है।