महिला ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों का न्यूज़ पब्लिश होने तक खुलासा नहीं हो पाया है।
- मनीष कुमार
नीमकाथाना- सदर थाना ईलाके के गांव मावंडा बालाजी नगर मे आज रविवार सुबह एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सदर थाना के एसआई उदयचंद के अनुसार बालाजी नगर निवासी संतरा देवी पत्नी किरण सैनी ने अपने घर मे फांसी का फंदा लगा लिया।
सरपंच की सूचना पर सदर पुलिस बालाजी नगर पहॅुची और शव को कब्जे मे लेकर नीमकाथाना राजकीय कपिल चिकित्सालय की मोर्चरी मे रखवाया।
मामले की जांच के लिए डीवाईएसपी दिनेश यादव कपिल चिकित्सालय मे पहॅुच कर घटनाक्रम की जानकारी ली। मृतका संतरा देवी का विवाह पांच वर्ष पुर्व बालाजी नगर निवासी किरण के साथ हुआ था।
किरण बीएसएफ मे कार्यरत है तीन चार दिन पुर्व ही किरण छुट्टी लेकर गांव आया था। परिजनों की मौजूदगी मे शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए जांच में जुटी।
- मनीष कुमार
नीमकाथाना- सदर थाना ईलाके के गांव मावंडा बालाजी नगर मे आज रविवार सुबह एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सदर थाना के एसआई उदयचंद के अनुसार बालाजी नगर निवासी संतरा देवी पत्नी किरण सैनी ने अपने घर मे फांसी का फंदा लगा लिया।
सरपंच की सूचना पर सदर पुलिस बालाजी नगर पहॅुची और शव को कब्जे मे लेकर नीमकाथाना राजकीय कपिल चिकित्सालय की मोर्चरी मे रखवाया।
मामले की जांच के लिए डीवाईएसपी दिनेश यादव कपिल चिकित्सालय मे पहॅुच कर घटनाक्रम की जानकारी ली। मृतका संतरा देवी का विवाह पांच वर्ष पुर्व बालाजी नगर निवासी किरण के साथ हुआ था।
किरण बीएसएफ मे कार्यरत है तीन चार दिन पुर्व ही किरण छुट्टी लेकर गांव आया था। परिजनों की मौजूदगी मे शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए जांच में जुटी।