नीमकाथाना- झुंझुनूं के खेतड़ी सब जेल में दूसरे बंदियों से वसूली को लेकर मारपीट व फोन करने के मामले में नीमकाथाना सब जेल शिफ्ट हुए एक बंदी ने भाई जनेश यादव के जरिए एसडीएम जेपी गौड़ को ज्ञापन देकर सब जेल में वसूली के लिए मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।
एसडीएम गौड़ ने मामले में बंदी की मेडिकल जांच कराने व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर खेतड़ी कोर्ट ने सातड़िया बुहाना झुंझुनूं निवासी बंदी उमेश पुत्र हरफूल को दो दिन के लिए पुलिस पूछताछ पर भेजा है।
सब जेलर बृजेश दीक्षित ने कहा वसूली के मामले में झुंझुनूं की खेतड़ी सब जेल से बंदी को नीमकाथाना जेल शिफ्ट किया गया था। वसूली प्रकरण में बंदी को झुंझुनूं कोर्ट में पेश किया था। न्यायालय ने उसे दो दिन के लिए पुलिस पूछताछ पर भेजा है। फिलहाल बंदी उमेश सब जेल में नहीं हैं। ऐसे आरोप लगाकर वह सब जेल से शिफ्ट होने के प्रयास में हैं।
सब जेलर बृजेश दीक्षित ने कहा वसूली के मामले में झुंझुनूं की खेतड़ी सब जेल से बंदी को नीमकाथाना जेल शिफ्ट किया गया था। वसूली प्रकरण में बंदी को झुंझुनूं कोर्ट में पेश किया था। न्यायालय ने उसे दो दिन के लिए पुलिस पूछताछ पर भेजा है। फिलहाल बंदी उमेश सब जेल में नहीं हैं। ऐसे आरोप लगाकर वह सब जेल से शिफ्ट होने के प्रयास में हैं।