पाटन- व्यापार करने के लिए जिस तरह से व्यापारी फर्म बनाकर व्यापार शुरू करता है, उसी तर्ज पर पाटन इलाके के डाबला में आरोपियों ने जय भैरूं बाबा गैंग बनाकर बैंक लूटना शुरू कर दिया।
खेतड़ी इलाके के डूमोली के रहने वाले लोकेश गुर्जर पुत्र बलबीर गुर्जर ने सराय नांगल चौधरी-हरियाणा के राजेश उर्फ मोटलिया पुत्र रोहिताश गुर्जर और राजेश उर्फ लीडरिया पुत्र लीलाराम गुर्जर के साथ मिलकर जय भैरूं बाबा गैंग बनाई और लूटपाट करने लगे।
इसमें से कुछ हिस्सा वे अपने से बड़ी गैंग के सरगना वीरेंद्र गोठड़ी को भी देने लगे और उसके बताए टारगेट के अनुसार लूटपाट करने लगे। मंगलवार को भी तीनों ने शिमला बैंक में लूट के बाद हरियाणा में फरार होने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों की बहादुरी और मेहाड़ा चौकी और पाटन पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए।
इसमें से कुछ हिस्सा वे अपने से बड़ी गैंग के सरगना वीरेंद्र गोठड़ी को भी देने लगे और उसके बताए टारगेट के अनुसार लूटपाट करने लगे। मंगलवार को भी तीनों ने शिमला बैंक में लूट के बाद हरियाणा में फरार होने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों की बहादुरी और मेहाड़ा चौकी और पाटन पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए।