उमेश शर्मा (गणेश्वर)
नीमकाथाना न्यूज़- उपखंड़ क्षेत्र में बुधवार रात से ही बारिश का दौर शुरु है, बुधवार शाम करिब आधे घटें तक झमाझम बारिश हुई। गुरुवार सुबह से रुक रुक कर बरिश हो रही है।
गणेश्वर में सड़के दरिया बन गई सबसे अधिक गणेश्वर के अटल सेवा केन्द्र के सामने व तीर्थ धाम पर जाने वाले रास्तो पर पानी भर गया। अच्छी बरसात होने से एनिकट व बाँधो तक पानी पंहुच गया है।
सिरोही, चला, पाटन, डाबला में भी अच्छी बारिश हुई है, जिससे किसानो के चेहरो पर खुशिया छा गई। मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना है। जयपुर मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक रामस्वरूप मीणा के अनुसार 11, 12, 13 जुलाई तक शेखावाटी सहित प्रदेशभर में कई स्थानों पर अच्छी बारिश होगी। एक सप्ताह तक लगातार बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है।
नीमकाथाना न्यूज़- उपखंड़ क्षेत्र में बुधवार रात से ही बारिश का दौर शुरु है, बुधवार शाम करिब आधे घटें तक झमाझम बारिश हुई। गुरुवार सुबह से रुक रुक कर बरिश हो रही है।
गणेश्वर में सड़के दरिया बन गई सबसे अधिक गणेश्वर के अटल सेवा केन्द्र के सामने व तीर्थ धाम पर जाने वाले रास्तो पर पानी भर गया। अच्छी बरसात होने से एनिकट व बाँधो तक पानी पंहुच गया है।
सिरोही, चला, पाटन, डाबला में भी अच्छी बारिश हुई है, जिससे किसानो के चेहरो पर खुशिया छा गई। मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना है। जयपुर मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक रामस्वरूप मीणा के अनुसार 11, 12, 13 जुलाई तक शेखावाटी सहित प्रदेशभर में कई स्थानों पर अच्छी बारिश होगी। एक सप्ताह तक लगातार बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है।