- सचिन पत्रकार
नीमकाथाना न्यूज़- रेलवे फाटक गोडावास पर रेल विभाग की ओर से अंडर पास का निर्माण के बाबत आज कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर इस बाबत अवगत कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ पर अंडर पास पूर्णतया अप्रासंगिक व अनुपयोगी हैं। यह स्थानीय जनता के लिए भविष्य में जान लेवा भी साबित है। उक्त अंडर पास भूतल से लगभग 35 फिट गहरा होगा। जिसमे वर्षा का पानी भरारहेगा। अब बरसात के मौसम में इस स्थान पर पानी भरा है, जिससे लोगो का आना जाना अवरुद्ध हो गया हैं।
यह फाटक स्थानीय काश्तकार पेशा बस्ती से जुड़ा है जिससे आसपास के गांव के किसान लोगो को आवाजाही में काफी दिक्कत आएगी। लोग कृषि यंत्र, ऊंट गाड़े, टैक्टर, गाय - बैल, भैंस, भेड़ - बकरियां आदि फाटक से होकर निकालते हैं।
उक्त अंडर पास में पानी भरा होने से लोगो का आवागमन अवरुद्ध हैं। पानी की वजह से कभी भी जन हानी एवं धन हानी होने की पूर्ण संभावना हैं। उक्त अंडर पास की जगह ओवरब्रिज बनवाये जाने हेतु स्थानीय लोगो के द्वारा अनेको बार ज्ञापन दिया गया हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडर पास की जगह ओवरब्रिज बनवाया जाए। अविलम्ब ही ओवरब्रिज बनाये जाने का कार्य प्रारम्भ किया जाए।
ज्ञापन के समय गोडावास सरपंच प्रतिनिधि श्री महावीर यादव, पूर्व प्रधान श्री भगवान सहाय कस्वा, पूर्व सरपंच डॉ जवाहर सिंह , श्री हरसहाय बुडानिया, श्री हरिसिंह गोडावास, श्री शशिपाल भाकर, श्री सुभाष लोचिब, श्री अनिल काजला, श्री नाहर सिंह, मनीराम जाखड सहित कई लोग मौजूद रहे।
नीमकाथाना न्यूज़- रेलवे फाटक गोडावास पर रेल विभाग की ओर से अंडर पास का निर्माण के बाबत आज कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर इस बाबत अवगत कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ पर अंडर पास पूर्णतया अप्रासंगिक व अनुपयोगी हैं। यह स्थानीय जनता के लिए भविष्य में जान लेवा भी साबित है। उक्त अंडर पास भूतल से लगभग 35 फिट गहरा होगा। जिसमे वर्षा का पानी भरारहेगा। अब बरसात के मौसम में इस स्थान पर पानी भरा है, जिससे लोगो का आना जाना अवरुद्ध हो गया हैं।
यह फाटक स्थानीय काश्तकार पेशा बस्ती से जुड़ा है जिससे आसपास के गांव के किसान लोगो को आवाजाही में काफी दिक्कत आएगी। लोग कृषि यंत्र, ऊंट गाड़े, टैक्टर, गाय - बैल, भैंस, भेड़ - बकरियां आदि फाटक से होकर निकालते हैं।
उक्त अंडर पास में पानी भरा होने से लोगो का आवागमन अवरुद्ध हैं। पानी की वजह से कभी भी जन हानी एवं धन हानी होने की पूर्ण संभावना हैं। उक्त अंडर पास की जगह ओवरब्रिज बनवाये जाने हेतु स्थानीय लोगो के द्वारा अनेको बार ज्ञापन दिया गया हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडर पास की जगह ओवरब्रिज बनवाया जाए। अविलम्ब ही ओवरब्रिज बनाये जाने का कार्य प्रारम्भ किया जाए।
ज्ञापन के समय गोडावास सरपंच प्रतिनिधि श्री महावीर यादव, पूर्व प्रधान श्री भगवान सहाय कस्वा, पूर्व सरपंच डॉ जवाहर सिंह , श्री हरसहाय बुडानिया, श्री हरिसिंह गोडावास, श्री शशिपाल भाकर, श्री सुभाष लोचिब, श्री अनिल काजला, श्री नाहर सिंह, मनीराम जाखड सहित कई लोग मौजूद रहे।