वायरल सच: नीमकाथाना न्यूज़ स्पेशल रिपोर्ट
इन दिनों नीमकाथाना में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की को पुलिया से कूदते हुए दिखाया गया है। वीडियो के साथ एक मेसेज लिखा है -
"अभी-अभी नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर एक लडकी ने अपने प्यार में की खुदखुशी प्यार ऐसे ही अमर रहे सब के दिलो में। बुलबुल सब के दिलो में जिंदा रहे"
यह वीडियो करीब आधा मिनट का है। जिसमे लड़की पुलिया से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लेती है।
जब हमारी नीमकाथाना न्यूज़ की टीम इसकी पड़ताल कर गूगल पर खंगाला तो सच और कुछ ही निकला।
दरअसल यह वीडियो उत्तरप्रदेश की कानपुर शहर की है। जिसमे फ्रेंडशिप डे पर ब्वॉयफ्रेंड से हुआ झगड़ा तो लड़की ने पुल से लगा छलांग दी।
खबर के मुताबिक लड़की एक कोचिंग में पढ़ती है। कोचिंग के सभी छात्र-छात्राएं फ्रेंडशिप डे पर घूमने जाना चाहते थे। लेकिन लड़की ने मां ने उसे जाने से मना कर दिया। लड़की का दोस्त भी बाकी छात्र-छात्राओं के साथ घूमने निकल गया। इस बीच लड़की घर से निकल गई. उसने अपने दोस्त को फोन किया. काफी देर तक उसने फोन नहीं उठाया और जब उठाया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में लड़की गोविंदपुरी पुल पर चढ़ी और छलांग लगा दी।
पुलिस भी अस्पताल और मौके पर पहुंची। गोविंद नगर के थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
न्यूज़ की लिंक- https://abpnews.abplive.in
नीमकाथाना में वायरल सच को शेयर कर सभी को इस अफवाह की सचाई बताएं।