ख़ास खबर- नासा के एक वैज्ञानिक ने एलियन को लेकर कहा कि शायद एलियन धरती पर आ चुके है। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि हो सकता है वह धरती का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि एलियन आएं हो और इंसानों ने उन्हें नोटिस नहीं किया हो।
इसके पीछे की कई वजहें गिनाते हुए एक रिसर्च पेपर में नासा के कंप्यूटर साइंटिस्ट और प्रोफेसर सिल्वानो पी कोलंबानो ने सुझाया है कि जैसा हम लोग उम्मीद करते हैं, हो सकता है कि एलियन उससे अलग हो। उन्होंने कहा कि हमें सोचने के तरीके में बदलाव लाना होगा, जिससे हम गंभीर रूप से जांच-पड़ताल कर सकें।
नासा के वैज्ञानिक ने जताई संभावना, हो सकता है धरती पर आए हों एलियन
December 18, 2018
0