चला- कस्बे के मुख्य बस स्टैंड चौराहे पर रविवार को दो वाहनों में भिड़ंत हो गई। इससे दोनों चालक आपस में उलझ गए। जानकारी के मुताबिक एक कार गुहाला की ओर से आ रही थी।
दूसरी जयपुर की ओर से आ रही थी। चौराहे पर ओवरटेक के प्रयास में वाहनों में भिड़ंत हो गई। बाद में दोनों वाहनों के चालक आपस में उलझ गए। करीब आधा घंटे तक सङक के बीच उलझते रहे। एक दूसरे की गलती बताकर क्षतिग्रस्त वाहनों को ठीक करने को लेकर उलझते रहे। लोगों ने दोनों से समझाइश कर मामला शांत किया।
Ad-
- दीजिये अपने बिजनेस को नई पहचान, क्योंकि जमाना है डिजिटलाइजेशन का...
For Android App & Website In Neemkathana
Call- 9001943550, 7568170500
..........................................................
दूसरी जयपुर की ओर से आ रही थी। चौराहे पर ओवरटेक के प्रयास में वाहनों में भिड़ंत हो गई। बाद में दोनों वाहनों के चालक आपस में उलझ गए। करीब आधा घंटे तक सङक के बीच उलझते रहे। एक दूसरे की गलती बताकर क्षतिग्रस्त वाहनों को ठीक करने को लेकर उलझते रहे। लोगों ने दोनों से समझाइश कर मामला शांत किया।
Ad-
- दीजिये अपने बिजनेस को नई पहचान, क्योंकि जमाना है डिजिटलाइजेशन का...
For Android App & Website In Neemkathana
Call- 9001943550, 7568170500
..........................................................