नीमकाथाना न्यूज़- डाबला अवैध बजरी खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने रविवार को यहां डाबला पुलिस चौकी के सामने प्रदर्शन किया। लोगों ने जमकर नारेबाजी की।
आरोप है कह खनन माफियाओं ने लोगों को हथियार दिखाकर डराया और खनन करने की धमकी दी। गुस्साए लोगोे ने डाबला पुलिस चौकी का घेराव कर प्रदर्शन किया।
चौकी प्रभारी मदन मीणा ने सममझाइश कर मामला शांत कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिहार नदी में अवैध खनन हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने से मना कर रहे हैं। रविवार को ग्रामीणो की बैठक में खनन माफिया ने डराया। कहा सजा भुगतने को तैयार रहे ।
Ad-
- दीजिये अपने बिजनेस को नई पहचान, क्योंकि जमाना है डिजिटलाइजेशन का...
For Android App & Website In Neemkathana
Call- 9001943550, 7568170500
..........................................................
आरोप है कह खनन माफियाओं ने लोगों को हथियार दिखाकर डराया और खनन करने की धमकी दी। गुस्साए लोगोे ने डाबला पुलिस चौकी का घेराव कर प्रदर्शन किया।
चौकी प्रभारी मदन मीणा ने सममझाइश कर मामला शांत कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिहार नदी में अवैध खनन हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने से मना कर रहे हैं। रविवार को ग्रामीणो की बैठक में खनन माफिया ने डराया। कहा सजा भुगतने को तैयार रहे ।
Ad-
- दीजिये अपने बिजनेस को नई पहचान, क्योंकि जमाना है डिजिटलाइजेशन का...
For Android App & Website In Neemkathana
Call- 9001943550, 7568170500
..........................................................