जयपुर- राह चलते लोगों को फर्जी इंस्पेक्टर बनकर डराने-धमकाने के आरोप में जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से वायरलेस सेट सहित लाइटरनुमा नकली रिवाल्वर बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व, गौरव यादव ने बताया कि आरोपी उदय प्रताप सिंह (28) दिल्ली हाल झालाणा में रहता है। वह एक विज्ञापन एजेंसी में तीन साल से सिक्योरिटी गार्ड है। आरोपी ने रोब झाड़ने के लिए चांदपोल स्थित कपड़े की दुकान से वर्दी खरीदी।
इसके बाद वर्दी पहन कार में सवार होकर जवाहर सर्किल पर राह चलते लोगों का डराने लगा। वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ी तो गर्मी सीजन की वर्दी पहने हुए उदय पर उसे शक हुआ। इस पर उसने थाने पर इसकी सूचना दी।
इसके बाद वर्दी पहन कार में सवार होकर जवाहर सर्किल पर राह चलते लोगों का डराने लगा। वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ी तो गर्मी सीजन की वर्दी पहने हुए उदय पर उसे शक हुआ। इस पर उसने थाने पर इसकी सूचना दी।