नई दिल्ली- केन्द्र सरकार ने जीएसटी पर बड़ा फैसला किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में 33 चीजों पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक के बाद 33 वस्तुओं पर जीएसटी दर 18 फीसदी से कम कर 12 प्रतिशत और पांच प्रतिशत की गयी हैं।
34 विलासिता की वस्तुओं को छोड़कर शेष सभी वस्तुएं 18 फीसदी या उससे कम जीएसटी के दायरे में आयेंगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में कहा है कि 99 फीसदी वस्तुओं पर जीएसटी दर 18 प्रतिशत या उससे कम होगी।
32 इंच के टीवी के रेट कम होंगे, सामान्य सइज के टीवी पर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत जीएसटी कर दिया गया है। एसी और डिश वॉशर अभी 28 प्रतिशत के दायरे में है। वीडियो गेम और खेल के कई सामान 18 प्रतिशत के दायरे में हैं। धार्मिक यात्राओं पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
किन किन चीजों पर घटाई जीएसटी दर :
# टायर, वीसीआर और लिथियम बैट्री को 28 फीसदी से 18 फीसदी पर लाया गया।
# 32 इंच तक के टीवी पर दरें 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की गईं।
# 100 रुपये से ऊपर के सिनेमा टिकट पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा।
# 100 रुपये से कम से सिनेमा टिकट पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा।
# टायर पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी गई है।
# व्हील चेयर पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी की गई।
# फ्रोजन वेजिटेबल पर जीएसटी पांच फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया गया है।
# फुटवियर पर जीएसटी दर 18 से घटाकर 12 फीसदी और पांच फीसदी की गई।
# बिलयर्डस और स्नूकर पर जीएसटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की गई।
# लीथियम बैट्री पर जीसएटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की गई।
# थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस पर जीएसटी 18 से घटाकर 12 फीसदी की गई।
# धार्मिक यात्रा पर दरें 18 फीसदी से घटाकर 12 और पांच फीसदी की गईं।
बता दें कि जीएसटी के 28 प्रतिशत के कर स्लैब में अब सिर्फ 34 वस्तुएं हैं। टीवी, टायर पावर बैंक, वीडियो गेम्स पर जीएसटी 28 से घटाकर 18 प्रतिशत पर कर दिया है। 100 रुपये तक के सिनेमा टिकट पर जीएसटी घटाकर 12 प्रतिशत और इससे अधिक मूल्य के टिकट पर जीएसटी 28 से घटाकर 18 प्रतिशत। नई जीएसटी दरें 1 जनवरी, 2019 से लागू होंगी।
32 इंच के टीवी के रेट कम होंगे, सामान्य सइज के टीवी पर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत जीएसटी कर दिया गया है। एसी और डिश वॉशर अभी 28 प्रतिशत के दायरे में है। वीडियो गेम और खेल के कई सामान 18 प्रतिशत के दायरे में हैं। धार्मिक यात्राओं पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
किन किन चीजों पर घटाई जीएसटी दर :
# टायर, वीसीआर और लिथियम बैट्री को 28 फीसदी से 18 फीसदी पर लाया गया।
# 32 इंच तक के टीवी पर दरें 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की गईं।
# 100 रुपये से ऊपर के सिनेमा टिकट पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा।
# 100 रुपये से कम से सिनेमा टिकट पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा।
# टायर पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी गई है।
# व्हील चेयर पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी की गई।
# फ्रोजन वेजिटेबल पर जीएसटी पांच फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया गया है।
# फुटवियर पर जीएसटी दर 18 से घटाकर 12 फीसदी और पांच फीसदी की गई।
# बिलयर्डस और स्नूकर पर जीएसटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की गई।
# लीथियम बैट्री पर जीसएटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की गई।
# थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस पर जीएसटी 18 से घटाकर 12 फीसदी की गई।
# धार्मिक यात्रा पर दरें 18 फीसदी से घटाकर 12 और पांच फीसदी की गईं।