नीमकाथाना न्यूज़ - इलाके के बांधों से पानी चोरी हो रहा है। इससे बांधों में पानी कम होने लगा है। मामले में जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हैं। जीलो, दीपावास, नई गंगा धाम सहित अनेक बांध ऐसे हैं, जहां किसान पानी की चोरी कर रहे हैं।
यहां किसान इंजन की मदद से पानी चोरी कर रहे हैं। इलाका डार्क जोन घोषित है। पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। बांधों में पानी आने से जलस्तर भी बढ़ा है, लेकिन पानी की चोरी नहीं रुकी तो जल्द ही बांध खाली हो जाएंगे। जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि चोरी वाले इंजन जब्त करने की कार्रवाई करें। तस्वीर जीलो व नई गंगा बांध की है।
यहां किसान इंजन की मदद से पानी चोरी कर रहे हैं। इलाका डार्क जोन घोषित है। पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। बांधों में पानी आने से जलस्तर भी बढ़ा है, लेकिन पानी की चोरी नहीं रुकी तो जल्द ही बांध खाली हो जाएंगे। जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि चोरी वाले इंजन जब्त करने की कार्रवाई करें। तस्वीर जीलो व नई गंगा बांध की है।