नीमकाथाना न्यूज़- आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रोफेसर भवानीशंकर शर्मा ने जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में शहीद भगतसिंह सर्वसमाज एकता स्मारक का निर्माण, शहीद रामकुमार गुर्जर के स्मारक का निर्माण, पाटन में कॉलेज, मोदी हाईस्कूल के लिए खेल स्टेडियम निर्माण को शामिल किया है। साथ ही नीमकाथाना-स्यालोदड़ा मार्ग पर रोडवेज चलाने के मुद्दे लिए हैं।
नीमकाथाना आम आदमी पार्टी प्रत्याशी भवानी शर्मा ने जारी किया स्थानीय घोषणा पत्र
December 04, 20180 minute read
0
Tags