नीमकाथाना: वोटिंग के शुरुआती एक घंटे तक कुछ स्थानों पर ईवीएम व वीवीपैट मशीन नहीं चलने की शिकायतें आई। गांवड़ी, मानपुरा, स्यालोदड़ा में मशीन नहीं चलने से काफी देर तक मतदान रुका रहा।
मॉकपोल के दौरान सिरोही, गांवड़ी, गोदावाली, ढाणी मालीयान तन भूदोली, डूंगा की नांगल में दोपहर 12 बजे तक 4 बूथों पर ईवीएम व वीवीपैट मशीन बदली गई। मानपुरा बूथ पर दो घंटे तक मतदान रुका रहा।
इलाके में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। सिरोही में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा रही। ऐसे में तीनों बूथों के बाहर लोगों की कतारें लगी रही।
इलाके में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। सिरोही में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा रही। ऐसे में तीनों बूथों के बाहर लोगों की कतारें लगी रही।
source- bhaskar news network