नीमकाथाना न्यूज़- खेतड़ी मोड़ स्थित संकल्प क्लासेज परिसर में रविवार को सर्वसमाज द्वारा आयाेजित 32वें निशुल्क सुपर स्पेशियल चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में 507 रोगी लाभान्वित हुए।
अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा ने बताया कि शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ जुगल शर्मा, मूत्र रोग विशेषज्ञ कुलदीप शर्मा, पेट रोग विशेषज्ञ सुधीर महर्षि, हड्डी रोग विशेषज्ञ वैभव मित्तल, नशामुक्ति एवं मनोरोग विशेषज्ञ महेश मिश्रा ने सेवाएं दी। शिविर में दूरदराज के रोगी परामर्श के लिए आए।
राजनीतिक समरसता का दिया परिचय: शिविर में राजनीतिक समरसता का माहौल देखा गया। विधायक चुनाव में प्रत्याशी रहे भवानीशंकर शर्मा, सुशील (जागा बाबा) व मंजू सैनी एक मंच पर मौजूद रहे। तीनों ने आह्वान किया कि सामाजिक सरोकार के कार्यों में वे सदैव सहयोग करेंगे। गौरतलब है कि भवानीशंकर शर्मा आप पार्टी के प्रत्याशी रहे, वहीं मंजू सैनी व सुशील (जागा बाबा) ने निर्दलीय चुनाव लड़ा है।
अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा ने बताया कि शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ जुगल शर्मा, मूत्र रोग विशेषज्ञ कुलदीप शर्मा, पेट रोग विशेषज्ञ सुधीर महर्षि, हड्डी रोग विशेषज्ञ वैभव मित्तल, नशामुक्ति एवं मनोरोग विशेषज्ञ महेश मिश्रा ने सेवाएं दी। शिविर में दूरदराज के रोगी परामर्श के लिए आए।
राजनीतिक समरसता का दिया परिचय: शिविर में राजनीतिक समरसता का माहौल देखा गया। विधायक चुनाव में प्रत्याशी रहे भवानीशंकर शर्मा, सुशील (जागा बाबा) व मंजू सैनी एक मंच पर मौजूद रहे। तीनों ने आह्वान किया कि सामाजिक सरोकार के कार्यों में वे सदैव सहयोग करेंगे। गौरतलब है कि भवानीशंकर शर्मा आप पार्टी के प्रत्याशी रहे, वहीं मंजू सैनी व सुशील (जागा बाबा) ने निर्दलीय चुनाव लड़ा है।