नीमकाथाना- एसडीएम नरेश सिंह तंवर ने गुरुवार काे सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया ताे चाैंकाने वाली स्थिति सामने आई। पंचायत समिति में मनरेगा के पांच कार्मिक गायब मिले, वहीं जलदाय विभाग में दाे कर्मचारी अनुपस्थित थे।
एसडीएम ने अनुपस्थित कार्मिकाें के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। निरीक्षण के दाैरान पंचायत समिति में मनरेगा में कार्यरत सुरेश कुमार, निर्मल सैनी, फूलचंद, मुलायम सिंह यादव व सुरेश कुमावत अनुपस्थित मिले। जलदाय विभाग में अजय कुमार व राजेश कुमार गायब मिले। एसडीएम तंवर ने सभी विभागों के कार्मिकाें काे समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम ने अनुपस्थित कार्मिकाें के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। निरीक्षण के दाैरान पंचायत समिति में मनरेगा में कार्यरत सुरेश कुमार, निर्मल सैनी, फूलचंद, मुलायम सिंह यादव व सुरेश कुमावत अनुपस्थित मिले। जलदाय विभाग में अजय कुमार व राजेश कुमार गायब मिले। एसडीएम तंवर ने सभी विभागों के कार्मिकाें काे समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।