नीमकाथाना- पेंसनर समाज की मासिक बैठक रविवार को यहां संतोषी माता मंदिर परिसर में होगी। प्रवक्ता प्रभुदयाल टेलर ने बताया कि बैठक सुबह 11 बजे होगी।
उसमें भवन निर्माण प्रक्रिया की प्रगति, क्रय विक्रय समिति से मिलने वाली दवाइंया एवं जिला कोषागार सीकर में पेंडिग चिकित्सा पुनर्भरण राशि के बिलाें व सदस्यता अभियान को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।
उसमें भवन निर्माण प्रक्रिया की प्रगति, क्रय विक्रय समिति से मिलने वाली दवाइंया एवं जिला कोषागार सीकर में पेंडिग चिकित्सा पुनर्भरण राशि के बिलाें व सदस्यता अभियान को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।