सीकर न्यूज़- सीकर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मुकेश राड़ ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन भिजवाकर भाजपा व कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है।
बसपा प्रत्याशी राड़ ने ज्ञापन में लिखा है कि सीकर विधानसभा छेत्र के शहर और गांवों में बिना अनुमति कई पार्टियों के प्रत्याशियों की गाड़ियां घूम रही हैं। अनेक स्थानों पर बिना अनुमति के झंडे, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग लगे हुए हैं। चुनाव से जुड़े अधिकारी इन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंधन हो रहा है।
बसपा प्रत्याशी राड़ ने ज्ञापन में लिखा है कि सीकर विधानसभा छेत्र के शहर और गांवों में बिना अनुमति कई पार्टियों के प्रत्याशियों की गाड़ियां घूम रही हैं। अनेक स्थानों पर बिना अनुमति के झंडे, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग लगे हुए हैं। चुनाव से जुड़े अधिकारी इन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंधन हो रहा है।