नीमकाथाना न्यूज- टोडा इलाके के रायपुर जागीर की ढाणी बावड़ी के समीप सड़क किनारे बने गड्ढों से लोग परेशान है। इन गड्ढों से कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। लेकिन जिम्मेदार अनदेखी कर रहे है।
यहां पिछले दिनों एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। रायपुरा जागीर के सरपंच मूल चन्द शर्मा ने बताया कि पी डब्ल्यू डी के कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता सुरेन्द्र कुमार कड़वासरा को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया था। उपखंड अधिकारी को भी पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शाहपुरा- नीमकाथाना रोड को दुरुस्त करवाने की मांग की है।
श्रीमाधोपुर| कस्बे के रेलवे स्टेशन के पुराने गेट के सामने स्थित मुख्य सड़क किनारे बने एक गड्ढे से कभी भी हादसा हो सकता है। स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत मौखिक रूप से नगरपालिका एवं पीडब्ल्यूडी को कर चुके है लेकिन अभी तक इस गड्ढे को बंद नहीं किया गया। कुछ दिनों पहले भी यहां एक ठेलेवाला ठेले सहित गड्ढे में गिरकर चोटिल हो गया था। घुमाव में यह गड्ढा हादसे को निमंत्रण दे रहा है।
श्रीमाधोपुर| कस्बे के रेलवे स्टेशन के पुराने गेट के सामने स्थित मुख्य सड़क किनारे बने एक गड्ढे से कभी भी हादसा हो सकता है। स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत मौखिक रूप से नगरपालिका एवं पीडब्ल्यूडी को कर चुके है लेकिन अभी तक इस गड्ढे को बंद नहीं किया गया। कुछ दिनों पहले भी यहां एक ठेलेवाला ठेले सहित गड्ढे में गिरकर चोटिल हो गया था। घुमाव में यह गड्ढा हादसे को निमंत्रण दे रहा है।