नीमकाथाना- रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम को रेलवे लाईन पार करते समय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसको लोगों ने राजकीय कपिल अस्पताल पहॅुचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।
जानकारी के अनुसार सुराजी की ढाणी डाबला निवासी कृष्ण पुत्र रामसिंह रेलवे स्टेशन से लाईनों को पार कर रहा था। अचानक ट्रेन आने से चपेट में आ गया। जिससे घायल हो गया। गमनीत रही कि समय रहते हुए युवक संभल गया जिससे गंभीर घायल होने से बच गया।
जानकारी के अनुसार सुराजी की ढाणी डाबला निवासी कृष्ण पुत्र रामसिंह रेलवे स्टेशन से लाईनों को पार कर रहा था। अचानक ट्रेन आने से चपेट में आ गया। जिससे घायल हो गया। गमनीत रही कि समय रहते हुए युवक संभल गया जिससे गंभीर घायल होने से बच गया।