नीमकाथाना न्यूज़- वरदा स्मार्ट स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा आयुषी चौधरी का चयन 64 वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में हुआ है। इससे पहले छात्रा को चितौड़गढ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। छात्रा आयुषी की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के साथ उसके कोच व परिजन काफी प्रसन्न हैं।
|
आयुषी चौधरी |
विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपाल चंद्र जांगिड़ ने बताया कि आयुषी विद्यालय में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में भी हमेशा अव्वल रहती है तथा कक्षा में भी प्रथम स्थान पर रहती है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन होने के बाद विद्यालय के निदेशक, प्रधानाध्यापक के साथ टीम कोच, छात्रा के पिता राजेश कुमार मंगावा तथा गोड़ावास के ग्रामीणों ने आयुषी को बधाई दी है।