नीमकाथाना-नगरपालिका क्षेत्र में पालिका प्रशासन की मिलीभगत कर स्थाई अतिक्रमण को लेकर अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र में विगत दिनों से पालिका प्रशासन द्वारा नियमकानून ताक में रखकर अपने चहेतों को कई जगह शिकायत होने के बाद भी अवैध अतिक्रमण करवा दिया गया। आरटीआई एक्टीविस्ट जुगलकिशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों कपिल मण्डी रामलीला मैदान स्थित सन् 1966 में मण्डी बसावट के समय कुल 288.88 वर्गगज भूखण्ड नीलामी में शहीद रामकुमार गुर्जर की मूर्ति के पास 60 फुट चैड़े रास्ते पर खरीदा गया। जिसमें कौशल्या देवी द्वारा मुख्य सड़े पर अतिक्रमण कर नियम विरूद्व बगैर सैट बैक छोड़कर तलघर खुदाई कर निर्माणकर अवैध काॅम्पलैक्स का निर्माण कर दिया गया। मुख्य आम रास्ते पर छज्जा निकालकर दो मंजिला काॅम्पलैक्स का निर्माण कर दिया गया। जबकि तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी विशाल यादव 31 अगस्त 2018 को उक्त तलघर खुदाई कर निर्माण कार्य को मौके पर रूकवाकर निर्माण सामग्री जब्त की गई थी। जिसपर राजनैतिक आड़ में यादव को एपीओ किया गया था। उक्त प्रकरण में निर्माण कार्य मौके पर बंद करवाने पर भूखण्डधारी पालिका प्रशासन से मिलीभगत कर न्यायालय में मात्र पालिका को ही पक्षकार बनाया। भूखण्डधारी के रिश्तेदार पालिका में कई वर्षो तक प्रमुख पदों पर काबिज रहे एवं वर्तमान में अध्यक्ष से मिलीभगतकर पालिका ने न्यायालय में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाकर स्वयं के खिलाफ एक पक्षीय कार्यवाही करवाकर मुख्य सड़क की बैशकिमती भूमि पर अतिक्रमण करवाकर अवैध निर्माण करवा दिया। उक्त प्रकरण को लेकर विगत 18 जनवरी 2019 को निदेशक स्वायत शासन विभाग जयपुर को लिखित शिकायत दी थी। लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा अभीतक कोई कार्यवाही नहीं की।
पालिका से मिलीभगत कर मुख्य रास्ते की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा
January 28, 2019
0
Tags