नीमकाथाना न्यूज़- निकटवृति ग्राम गुहाला में बिजली की समस्याओं को लेकर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी, अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता को छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नृसिंहपुरी सरपंच गोपाल सैनी ने अवगत करवाते हुए बताया कि गांव में थ्री फेस बिजली को सुबह से ही देने व मनमर्जी कटोती को बंद करवाने, क्षतिग्रस्त खंभों को बदलने क्षेत्रवार कट पांइट एवं बिजली लाईनों को खींचने, ओवरलोड कनेक्शन वाले ट्रांसफार्मर बदले जावें।
नीमकाथाना में बिजली समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। |
गांव में सुपर मीटर हटाने एवं शेष बिजली कनेक्शनों के आवेदनों को कनेक्शन दिए जावें। सब ग्रेड स्टेषन गुहाला में जेईएन को लगाया जावे एवं स्टेषन को झुन्झुनू जिले से हटाकर सीकर जिले से जोड़ने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं को लेकर समाधान किया जावें अन्यथा ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होगें। इस दौरान राजू यादव, सुभाष चंद, गिरधारीलाल यादव, रामचन्द्र, सुरेष सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।