मांग नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
नीमकाथाना- राजकीय सेठ नंदकिशोर पटवारी महाविद्यालय में सोमवार को छात्र विकाश मोर्चा के बैनर तलें छात्र नेताओं ने पुस्तकालय अध्यक्ष के रिक्त पद को लेकर आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के नाम प्राचार्य एसएन मीणा को ज्ञापन सौंपा।
छात्रनेता रविपाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की महाविद्यालय में पांच हजार से अधिक नियमित विद्यार्थी है और किसी भी विद्यार्थी को इस वर्ष लाइब्रेरी कार्ड नही मिला। इस कारण इस वर्ष किसी भी विद्यार्थी को लाइब्रेरी से पुस्तकें नही मिली विद्यार्थी पुस्तको से वंचित रह रहे है विद्यार्थी बाजार से पुस्तके खरीदने में असमर्थ हैं। इस कारण विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी नही हो रही और इस मामले में कॉलेज प्रशासन और छात्रसंघ अध्यक्ष चुप्पी साध रहे।
मामले को लेकर पहले भी ज्ञापन दिया गया था जिसपर आजतक कोई सुनवाई नही कीगई। जिससे विद्यार्थीयों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में मांग की हैं कि अगर हमारी मांग जल्द-जल्द पूरी नही की गई तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा, छात्र नेता विक्की राज डूमोलिया, सयुंक्त सचिव विजय कुमार वर्मा, राहुल बिहार, छात्रनेता अजय टांक, अंकित जैदिया, तरुण वर्मा, राहुल वर्मा, अनुज मीणा, जितेंद्र सिंह रछोया, राजीव मीणा, महेंद्र चारण, अभिषेक चैहान, राजेश अम्बेडकर, मनोज रंगेरा, भूपेंद्र नारनौलिया, गुलशन वर्मा, अनुज जेफ, अजय वाल्मीकि, छात्रनेता सन्दीप मांडिया, रविन्द्र कुमार जिंदल, अरुण मीणा, जितेंन महावा, अंकित धोलीवाल, राकेश कुमार जाट मौजूद रहे ।
नीमकाथाना- राजकीय सेठ नंदकिशोर पटवारी महाविद्यालय में सोमवार को छात्र विकाश मोर्चा के बैनर तलें छात्र नेताओं ने पुस्तकालय अध्यक्ष के रिक्त पद को लेकर आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के नाम प्राचार्य एसएन मीणा को ज्ञापन सौंपा।
छात्रनेता रविपाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की महाविद्यालय में पांच हजार से अधिक नियमित विद्यार्थी है और किसी भी विद्यार्थी को इस वर्ष लाइब्रेरी कार्ड नही मिला। इस कारण इस वर्ष किसी भी विद्यार्थी को लाइब्रेरी से पुस्तकें नही मिली विद्यार्थी पुस्तको से वंचित रह रहे है विद्यार्थी बाजार से पुस्तके खरीदने में असमर्थ हैं। इस कारण विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी नही हो रही और इस मामले में कॉलेज प्रशासन और छात्रसंघ अध्यक्ष चुप्पी साध रहे।
मामले को लेकर पहले भी ज्ञापन दिया गया था जिसपर आजतक कोई सुनवाई नही कीगई। जिससे विद्यार्थीयों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में मांग की हैं कि अगर हमारी मांग जल्द-जल्द पूरी नही की गई तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा, छात्र नेता विक्की राज डूमोलिया, सयुंक्त सचिव विजय कुमार वर्मा, राहुल बिहार, छात्रनेता अजय टांक, अंकित जैदिया, तरुण वर्मा, राहुल वर्मा, अनुज मीणा, जितेंद्र सिंह रछोया, राजीव मीणा, महेंद्र चारण, अभिषेक चैहान, राजेश अम्बेडकर, मनोज रंगेरा, भूपेंद्र नारनौलिया, गुलशन वर्मा, अनुज जेफ, अजय वाल्मीकि, छात्रनेता सन्दीप मांडिया, रविन्द्र कुमार जिंदल, अरुण मीणा, जितेंन महावा, अंकित धोलीवाल, राकेश कुमार जाट मौजूद रहे ।