विभाग के 15 दिनों में समाधान करने के आश्वासन के बाद धरना किया समाप्त
नीमकाथाना- अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा किसानों की छः सूत्रीय मांगों को लेकर सब ग्रेड स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। नृसिंहपुरी सरपंच गोपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत तीन दिन पहले उपखण्ड अधिकारी व सहायक अभियंता को बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था। जिसमें मांग की थी कि थ्री फेस बिजली को सुबह देने, क्षेत्रवार कट पाॅइंट बनाने एवं बिजली लाईनों को खींचा जावें।
क्षतिग्रस्त बिजली खंभों को बंदला, मनमर्जी बिजी कटोती को बंद किया जावें। ओवलोड कनैक्शनों वाले ट्रांसफार्मरों को बदला जावें। सुपर मीटरों को हटाने, बिजली कनैक्शनों के आवेदकों को तुरंत बिजली कनैक्शन दिया जावें एवं बिजली सब ग्रेड स्टेशन गुहाला पर जेईएन को बैठाया जावें एवं गुहाला स्टेशन को झुन्झुनू जिले से हटाकर सीकर जिले से जोड़ने को लेकर ज्ञापन सौंपा था।
जिसमें चेतावनी दी गई थी की इन समस्याओं को तीन दिवस में समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन होकर धरना प्रर्दशन किया जावेंगा। जिसपर गुरूवार को सैकड़ों किसानों ने स्टेशन के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दे दिया। किसानों ने स्टेशन से करीब सात घण्टे बिजली गुल रखी जिसपर आलाधिकारियों ने 15 दिनों समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया जिसपर धरना समाप्त किया गया।
इस दौरान गिरधारीलाल, राजू यादव, सुभाष चंद, पंच सरदारा राम, रामचंद्र यादव, मदनलाल, हरलाल नेहरा, प्रमोद यादव, माडूराम सैनी, रघुवीर यादव सहित कई लोग मौजूद रहे। फोटो01 नीमकाथाना के गुहाला सब ग्रेड स्टेशन के बाहर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू।
नीमकाथाना- अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा किसानों की छः सूत्रीय मांगों को लेकर सब ग्रेड स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। नृसिंहपुरी सरपंच गोपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत तीन दिन पहले उपखण्ड अधिकारी व सहायक अभियंता को बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था। जिसमें मांग की थी कि थ्री फेस बिजली को सुबह देने, क्षेत्रवार कट पाॅइंट बनाने एवं बिजली लाईनों को खींचा जावें।
क्षतिग्रस्त बिजली खंभों को बंदला, मनमर्जी बिजी कटोती को बंद किया जावें। ओवलोड कनैक्शनों वाले ट्रांसफार्मरों को बदला जावें। सुपर मीटरों को हटाने, बिजली कनैक्शनों के आवेदकों को तुरंत बिजली कनैक्शन दिया जावें एवं बिजली सब ग्रेड स्टेशन गुहाला पर जेईएन को बैठाया जावें एवं गुहाला स्टेशन को झुन्झुनू जिले से हटाकर सीकर जिले से जोड़ने को लेकर ज्ञापन सौंपा था।
जिसमें चेतावनी दी गई थी की इन समस्याओं को तीन दिवस में समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन होकर धरना प्रर्दशन किया जावेंगा। जिसपर गुरूवार को सैकड़ों किसानों ने स्टेशन के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दे दिया। किसानों ने स्टेशन से करीब सात घण्टे बिजली गुल रखी जिसपर आलाधिकारियों ने 15 दिनों समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया जिसपर धरना समाप्त किया गया।
इस दौरान गिरधारीलाल, राजू यादव, सुभाष चंद, पंच सरदारा राम, रामचंद्र यादव, मदनलाल, हरलाल नेहरा, प्रमोद यादव, माडूराम सैनी, रघुवीर यादव सहित कई लोग मौजूद रहे। फोटो01 नीमकाथाना के गुहाला सब ग्रेड स्टेशन के बाहर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू।