नीमकाथाना- सदर थाना अंतर्गत प्लास की ढाणी तन निमोद के छगन मीणा ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें लिखा है की सिंचाई के लिए कुए पर मोटर लगा रखी है तथा करीब 20 मीटर प्लास्टिक की पाइप लाइन सिंचाई के लिए डाल रखी है जिसको विगत रात्रि 1ः30 बजे अमीचंद पुत्र जयनारायण अंकित पुत्र पूरणमल कालूराम पुत्र पूरणमल द्वारा कुल्हाड़ी से जगह-जगह से काट डाली है। यही नहीं व्वे के पास जाड़ी के वृक्ष को भी काट डाला है जब घटना को अंजाम दिया जा रहा था तो सरदारा राम वह उसकी पत्नी जो पड़ोस में खेत पर सरसों की रखवाली कर रहे थे द्वारा टॉर्च डालकर देखा तो यह तीनों भाग निकले। इन्होंने इस घटना के बारे में मुझे अवगत करवाया मैं जब खेत पर गया तो यह तीनों लोग अपने घर जा रहे थे पूर्व में भी अमीचंद कई प्रकरणों में चालान सुदा है। 7 जनवरी को परिवादी के पिता से भी न्यायालय परिसर में गाली गलौज व मारपीट करने की रिपोर्ट सदर थाने में करवाई गई है अमिचन्द बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
कुए में लगाई हुई पाइपलाइन को जगह जगह काटने की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज करवाई
January 12, 2019
0
नीमकाथाना- सदर थाना अंतर्गत प्लास की ढाणी तन निमोद के छगन मीणा ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें लिखा है की सिंचाई के लिए कुए पर मोटर लगा रखी है तथा करीब 20 मीटर प्लास्टिक की पाइप लाइन सिंचाई के लिए डाल रखी है जिसको विगत रात्रि 1ः30 बजे अमीचंद पुत्र जयनारायण अंकित पुत्र पूरणमल कालूराम पुत्र पूरणमल द्वारा कुल्हाड़ी से जगह-जगह से काट डाली है। यही नहीं व्वे के पास जाड़ी के वृक्ष को भी काट डाला है जब घटना को अंजाम दिया जा रहा था तो सरदारा राम वह उसकी पत्नी जो पड़ोस में खेत पर सरसों की रखवाली कर रहे थे द्वारा टॉर्च डालकर देखा तो यह तीनों भाग निकले। इन्होंने इस घटना के बारे में मुझे अवगत करवाया मैं जब खेत पर गया तो यह तीनों लोग अपने घर जा रहे थे पूर्व में भी अमीचंद कई प्रकरणों में चालान सुदा है। 7 जनवरी को परिवादी के पिता से भी न्यायालय परिसर में गाली गलौज व मारपीट करने की रिपोर्ट सदर थाने में करवाई गई है अमिचन्द बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
Tags