उपखण्ड कार्यालय पर किया प्रर्दशन
नीमकाथाना न्यूज़-माकपा ने बुधवार को भारतीय टेड यूनियन केन्द्र (सीटू) के राष्ट्रव्यापी आहवान पर कपिल मण्डी स्थित टैम्पो स्टेण्ड पर सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता कामरेड एडवोकेट रामावतार लाम्बा, का. रतनलाल सिंघल, का. सुनिता यादव, नृसिंहपुरी सरपंच गोपाल सैनी, का. ईश्वरदास परदेशी, विनयप्रकाश सैनी, रोशनलाल गुर्जर ने सभा को सम्बोधित किया।
उसके बाद शहर के मुख्य रास्तों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पर प्रर्दशन किया। 15 सूत्रीय मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी को जिला कलैक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
सरपंच गोपाल सैनी ने बताया कि हमारी मुख्य मांग ऑटो स्टेण्ड को स्थाई किया जावें, फुटपाथ व्यापारियों को बढ़ा हुआ किराया वापस व बिजली कनैक्शन दिया जावें, निर्माण श्रमिकों को ऑफ लाईन पंजीयन शुरू, शुभ शक्ति योजना के भौतिक सत्यापन में पात्र मजदूरों को सहायता राशि व पैंडिग आवेदनों का निराकरण एवं लड़की की 8वीं पास शर्त को हटाने, मजदूरों के बच्चों की छात्रवृति जारी, बेरोजगारी भत्ता पाॅच हजार लागू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, मीड-डे-मील, सहायिका, साथिन को स्थाई किया जावें सहित अनेक मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
नीमकाथाना न्यूज़-माकपा ने बुधवार को भारतीय टेड यूनियन केन्द्र (सीटू) के राष्ट्रव्यापी आहवान पर कपिल मण्डी स्थित टैम्पो स्टेण्ड पर सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता कामरेड एडवोकेट रामावतार लाम्बा, का. रतनलाल सिंघल, का. सुनिता यादव, नृसिंहपुरी सरपंच गोपाल सैनी, का. ईश्वरदास परदेशी, विनयप्रकाश सैनी, रोशनलाल गुर्जर ने सभा को सम्बोधित किया।
उसके बाद शहर के मुख्य रास्तों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पर प्रर्दशन किया। 15 सूत्रीय मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी को जिला कलैक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
नीमकाथाना में माकपा ने टैम्पों स्टेण्ड पर आमसभा आयोजित कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। |