नीमकाथाना न्यूज़- राजकीय गजानंद मोदी सीसै स्कूल के खेल ग्राउंड में 235 लाख की लागत से नया खेल स्टेडियम तैयार होगा। राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम ने स्टेडियम निर्माण के लिए टेंडर किए हैं। निर्माण कंपनी इसी माह काम शुरू कर देगी।
बड़े शहरों के स्टेडियम की तर्ज पर अब नीमकाथाना के खिलाड़ियों को भी आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। साल के आखिर तक स्टेडियम का निर्माण पूरा हो जाएगा। खेल विभाग ने इसका पूरा प्रोजेक्ट तैयार करवाकर राज्य क्रीड़ा परिषद को भेजा था।
पिछली भाजपा सरकार ने बजट घोषणा में खेल स्टेडियम को मंजूरी दी थी। स्टेडियम निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी, लेकिन आचार संहिता के कारण इस पर काम शुरू नहीं हो सका था। अब आरएसआरडीसी जल्द निर्माण शुरू करवाएगी।
आरएसआरडीसी ने किया टेंडर, ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे, इंडोर गेम्स की सुविधा मिलेगी।
ड्रोन साभार-राजू चौधरी
पिछली भाजपा सरकार ने बजट घोषणा में खेल स्टेडियम को मंजूरी दी थी। स्टेडियम निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी, लेकिन आचार संहिता के कारण इस पर काम शुरू नहीं हो सका था। अब आरएसआरडीसी जल्द निर्माण शुरू करवाएगी।
आरएसआरडीसी ने किया टेंडर, ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे, इंडोर गेम्स की सुविधा मिलेगी।