नीमकाथाना न्यूज़- राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय में शनिवार को मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें एक समिति का गठन किया। जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क करने का निर्णय लिया गया।
काॅलेज प्राचार्य डाॅ. एमसी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि काॅलेज आयुक्तालय के निर्देष हैं कि महाविद्यालय की नियमित छात्राओं निशुल्क तैयारी करवाई जावें। छात्राओं को आईएएस, आरएएस, एसएससी एवं बैंक सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जावेगी।
समिति में डाॅ. अजीत को समन्वयक, म्होरसिंह, व राकेष कपूरिया को सहसमन्वयक बनाया गया हैं। इन कक्षाओं के लिए काॅलेज प्रषासन की ओर से इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन फाॅर्म भरकर काॅलेज में ही जमा करवाने होंगे।
काॅलेज प्राचार्य डाॅ. एमसी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि काॅलेज आयुक्तालय के निर्देष हैं कि महाविद्यालय की नियमित छात्राओं निशुल्क तैयारी करवाई जावें। छात्राओं को आईएएस, आरएएस, एसएससी एवं बैंक सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जावेगी।
समिति में डाॅ. अजीत को समन्वयक, म्होरसिंह, व राकेष कपूरिया को सहसमन्वयक बनाया गया हैं। इन कक्षाओं के लिए काॅलेज प्रषासन की ओर से इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन फाॅर्म भरकर काॅलेज में ही जमा करवाने होंगे।