संघर्ष समिति का 16वें दिन भी धरना जारी रहा, राज्यसभा सांसद सैनी ने कड़ी निंदा की
नीमकाथाना-सर्व समाज संघर्ष समिति के बैनर तले नर्सरी को उजाड़ने के विरोध में नगरपालिका के बाहर बुधवार 16वें दिन भी धरना जारी रहा। छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के बाद राज्यसभा सांसद व प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर, यादव युवा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र यादव, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष हरिराम रणवां, पूव विधायक फूलचंद गुर्जर धरना स्थल पर पहॅुचकर धरने को समर्थन दिया।
नीमकाथाना में संघर्ष समिति का 16वें दिन भी धरना जारी रहा। |
सैनी ने कहा कि राजनैतिक द्वेशता से भाजपा के कार्यकर्ता इन्द्राज सैनी की नर्सरी को गैरकानूनी तरीके से शुल्क जमा करवाने के बाद भी बिना किसी नोटिस के अतिक्रमण मानकर नर्सरी को हटाने की कार्यवाही की कड़ी निंदा की। यदि इन्द्राज सैनी को शीघ्र न्याय नहीं दिया गया तो पार्टी स्तर पर आंदोलन किया जावेगा। समिति के संयोजक शहीद पिता सांवलराम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को नगरपालिका के प्रतिपक्ष नेता महेन्द्र गोयल, पार्षद होशियार सिंह लांबा, रूड़मल सैनी सहित 11 लोग भूख हड़ताल पर बैठेगें। जबतक न्याय नहीं मिलेगा भूख हड़ताल जारी रहेगी। समिति ने महात्मा गांधी का दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि अर्पित की। इस दौरान देवेन्द्र डांगी, राहुल वशिष्ठ, संतोष प्रधान, जयचंद डांगी, रामस्वरूप यादव, छाजूराम यादव, लक्ष्मीकांत शर्मा, ममता सैनी, किशनलाल सैनी, लाली सैनी, बीरबल डांगी, पूर्व महासचिव सुधा शर्मा, रामेश्वरलाल सैनी, धमेन्द्र ढीलान, जयंत कौशिक सहित कई लोग मौजूद रहे।