नीमकाथाना-सर्व समाज संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना 15वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे धरने स्थल पहॅुचने से प्रशासन हरकत में आया। उपखण्ड अधिकारी नरेश सिंह तंवर ने मामले का समाधान करने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष से वार्ता करनी चाही। लेकिन पालिकाध्यक्ष की हठधर्मिता के चलते समाधान नहीं निकलने से वार्ता विफल रही। मंगलवार को धरना स्थल पर उपखण्ड क्षेत्र के लोगों सहित जिले भर से लोगों ने धरना स्थल पर पहॅुचकर पीड़ित इन्द्राज सैनी को समर्थन देकर अन्याय के विरूद्व हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 31 जनवरी को प्रतिपक्ष नेता महेन्द्र गोयल के नेतृत्व में अन्याय के विरूद्व क्रमिक अनशन शुरू किया जावेगा। इस दौरान भाजपा नेंता खण्डेला प्रभातीलाल जांगू, सुरेश कुमार खण्डेला, मोहरसिंह, बंशीलाल सैनी, जेपी लोढ़ा, प्रकाश यादव, मन्नालाल सैनी, जुगलकिशोर, उमराव यादव, शुभम लेखरा, दीपक टोडा, दीपक महाजन, महेन्द्र गोयल, हरिप्रसाद सैनी, बृजमोहन सैनी, शीशराम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री राजे धरना स्थल पहॅुचने की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया, पालिकाध्यक्ष से वार्ता रही विफल
يناير 29, 2019
0
Tags