ट्रांसपोर्टरो से 1000 तो मजदूरों से 500 रूपये वसूलता
नीमकाथाना न्यूज़- निकटवृति ग्राम पंचायत सिरोही के सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ पीड़ित ने अवैध वसूली व मारपीट का कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि सरपंच प्रतिनिधि बनवारीलाल यादव आए दिन शराब पीकर ट्रांसपोर्ट में आकर गाली-गलौच व मारपीट करता हैं।
सरपंच का रौब दोड़ाकर प्रत्येक गाड़ी के एक हजार रूपये व गाड़ी मालिक से पाॅच सौ रूपये जबरदस्ती अवैध वसूली करता हैं। पूर्व में भी यादव व भाईयों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी गई थी। उसपर कोई कार्यवाही नहीं होने पर हौंसले बुलन्द हो गए। जिसपर रोजाना ऑफिस में आकर कहता हैं कि पुलिस में मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हैं। मैं इस गांव का सरपंच हॅू और यहां मेरी ही दादागीरी चलेगी। जिससे ट्रांसपोर्टरो , गाड़ी मालिक एवं मजदूरों से मारपीट करके अवैध वसूली करता हैं।
पीड़ित राकेश यादव ने बताया कि बनवारीलाल ऑफिस पर आकर मारपीट करने लगा समझाने का प्रयास किया तो मेरे से मारपीट करने लगा जिससे में पैर में चोट आई जिसकी शिकायत पुलिस में की मेडिकल करवाकर बनवारीलाल के खिलाफ अवैध वसूली व मारपीट करने का 323, 327, 504 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
नीमकाथाना न्यूज़- निकटवृति ग्राम पंचायत सिरोही के सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ पीड़ित ने अवैध वसूली व मारपीट का कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि सरपंच प्रतिनिधि बनवारीलाल यादव आए दिन शराब पीकर ट्रांसपोर्ट में आकर गाली-गलौच व मारपीट करता हैं।
सरपंच का रौब दोड़ाकर प्रत्येक गाड़ी के एक हजार रूपये व गाड़ी मालिक से पाॅच सौ रूपये जबरदस्ती अवैध वसूली करता हैं। पूर्व में भी यादव व भाईयों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी गई थी। उसपर कोई कार्यवाही नहीं होने पर हौंसले बुलन्द हो गए। जिसपर रोजाना ऑफिस में आकर कहता हैं कि पुलिस में मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हैं। मैं इस गांव का सरपंच हॅू और यहां मेरी ही दादागीरी चलेगी। जिससे ट्रांसपोर्टरो , गाड़ी मालिक एवं मजदूरों से मारपीट करके अवैध वसूली करता हैं।
पीड़ित राकेश यादव ने बताया कि बनवारीलाल ऑफिस पर आकर मारपीट करने लगा समझाने का प्रयास किया तो मेरे से मारपीट करने लगा जिससे में पैर में चोट आई जिसकी शिकायत पुलिस में की मेडिकल करवाकर बनवारीलाल के खिलाफ अवैध वसूली व मारपीट करने का 323, 327, 504 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।