नीमकाथाना- देवसेना नीमकाथाना के प्रदेश मंत्री लालचंद गुर्जर के नेतृत्व में गुजरात से आए हार्दिक पटेल का गाजे-बाजे के साथ माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। आरक्षण को लेकर चर्चाए की गई। जिसमें पटेल व कर्नल किरोड़ीलाल बैंसला ने हाईकमान के आदेश के लिए आगामी 8 फरवरी को आंदोलन करने की बात कही। गुरूवार को हीरानगर वीर गुर्जर छात्रावास में तहसील के सभी गुर्जरों से चर्चा की जावेगी। इस दौरान रामस्वरूप डोई, समाजसेवी राजपाल डोई, रोहिताश खोरा, सुमित नानगवास, तेजा गुर्जर, कानाराम गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे।
नीमकाथाना: देवसेना ने हार्दिक पटेल का स्वागत किया
February 06, 20190 minute read
0
Tags