✍अशोक कुमार स्वामी
भूदोली- कल्लुशाह पीर बाबा मेला बड़ी धूमधाम से भरा, इस अवसर पर मेले में अनेक से जायरीन पैदल, ऊंट गाड़ों, ऑटो रिक्शा, जीप, बसों से पहुंचे। वहां ऊंचे धोरे पर बाबा की मजार पर जियारत कर मन्नतें मांग ने जायरीन की। हाजिरी के दौरान दरगाह मैं दिन भर अकीदत के चादर, रश्म भी फूल और शीरनी चढ़ाने का दौर चला।
मेला स्थल पर लगी खाने-पीने की अस्थायी दुकानों पर भारी भीड़ लगी रही। उर्स के अवसर पर फिल्मकार धमाकेदार कवाली होगी रेडीयो टी वी सिंगर लतिफ शाबरी कव्वाल अमदाबाद की वाले भी बाबा के मजार पर हाजिरी दी।
बच्चों ने खूब खरीदारी की ओर मेला..प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया मिनी उर्स के दौरान , बहार से आए हुए श्रदालु के लिए मन्दिर कमेटी ने खाने व्यवस्था की गई ओर पेयजल सफाई, एवं बिजली व्यवस्था को लेकर इस बार कमेटी सदस्यों के द्वारा अच्छी व्यवस्था रही
भूदोली- कल्लुशाह पीर बाबा मेला बड़ी धूमधाम से भरा, इस अवसर पर मेले में अनेक से जायरीन पैदल, ऊंट गाड़ों, ऑटो रिक्शा, जीप, बसों से पहुंचे। वहां ऊंचे धोरे पर बाबा की मजार पर जियारत कर मन्नतें मांग ने जायरीन की। हाजिरी के दौरान दरगाह मैं दिन भर अकीदत के चादर, रश्म भी फूल और शीरनी चढ़ाने का दौर चला।
मेला स्थल पर लगी खाने-पीने की अस्थायी दुकानों पर भारी भीड़ लगी रही। उर्स के अवसर पर फिल्मकार धमाकेदार कवाली होगी रेडीयो टी वी सिंगर लतिफ शाबरी कव्वाल अमदाबाद की वाले भी बाबा के मजार पर हाजिरी दी।
बच्चों ने खूब खरीदारी की ओर मेला..प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया मिनी उर्स के दौरान , बहार से आए हुए श्रदालु के लिए मन्दिर कमेटी ने खाने व्यवस्था की गई ओर पेयजल सफाई, एवं बिजली व्यवस्था को लेकर इस बार कमेटी सदस्यों के द्वारा अच्छी व्यवस्था रही