नीमकाथाना- राजकीय कपिल अस्पताल में गुरुवार को स्व. कैलाश लोचिब की 14वीं पुण्यतिथि मनाई। लोचिब के बेटे अशोक लोचिब ने पिता की 14 वीं पुण्यतिथि पर अस्पताल को एक अलमारी व कूलर भेंट किए।
वहीं अस्पताल पीएमओ डॉ. एलएन जाटोलिया ने कहा कि समय समय पर अस्पताल में भामाशाहों द्वारा आवश्यक सामान भेंट किये जाते है। क्षेत्र के भामाशाहों से अपील करते हुए कहा कि अस्पताल में कई आवश्यक वस्तुओं की जरूरत रहती है।
भामाशाहों को अस्पताल का निरीक्षण कर वस्तुएं उपलब्ध करानी चाहिए। जिससे मरीजों को ईलाज करवाने में परेशानियों का सामना कम करना पड़े। इस दौरान राजू लोचिब, महिपाल लोचिब, रणवीर सब्बरवाल, कृष्ण कुमार, सोहन, शेरसिंह, रवि, महावीर हवलदार, जुगलकिशोर, जेपी मीणा, रोहिताश सुण्डा, आशीष शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
राजकीय कपिल अस्पताल में 14वीं पूण्यतिथि पर अलमारी व कूलर भेंट किए |
भामाशाहों को अस्पताल का निरीक्षण कर वस्तुएं उपलब्ध करानी चाहिए। जिससे मरीजों को ईलाज करवाने में परेशानियों का सामना कम करना पड़े। इस दौरान राजू लोचिब, महिपाल लोचिब, रणवीर सब्बरवाल, कृष्ण कुमार, सोहन, शेरसिंह, रवि, महावीर हवलदार, जुगलकिशोर, जेपी मीणा, रोहिताश सुण्डा, आशीष शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।