नीमकाथाना-वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वन्यजीव गणना के प्वाइंटों का मौका निरीक्षण किया गया। वन अधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड ने बताया कि गणना पूर्णिमा की धवल चांदनी में 18 मई को सुबह 8ः00 बजे से शुरू होकर 19 मई सुबह 8ः00 बजे तक की जाएगी।
वन्यजीवों की गणना को लेकर वन अधिकारी निरक्षण करते हुए। |
विभाग द्वारा वन्यजीव गणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। गणना के लिए कुल 12 वाटर पॉइंट बनाए गए। जिसपर विभाग के कर्मियों द्वारा वन सुरक्षा प्रबंध समितियों के अध्यक्ष सदस्य को भी वाटर पॉइंट पर नियुक्त किया गया। गणना के लिए मचान की तैयारी भ की गई हैं। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दुरुस्त के लिए हलका वनपाल को मौके पर भेजा गया। ़