पाटन। इलाके के बल्लूपुरा गांव में मंगलवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक छप्पर में आग लग गई। छप्पर में बंधी दो भैंस पूरी तरह से झुलस गई। मामले के अनुसार बल्लूपुरा निवासी अध्यापक बृजकिशोर मीणा के चाचा का देहांत हो गया था।
बल्लुपुरा गाँव मे आकाशीय बिजली गिरने से छप्पर जला दो भैंस झुलसी |
परिजन अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे तथा घर पर कोई नहीं था। पीछे से अचानक गिरी बिजली के कारण उनके छप्पर में आग लग गई तथा 2 भैंस पूरी तरह से झुलस गई। आग को देखकर आसपास के लोगों ने छप्पर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया तथा दीवार को तोड़कर भैंसों को बाहर निकाला। इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई।