नीमकाथाना-कोतवाली थानांतर्गत बांकावाली ढाणी में विगत रात्रि को भैंस चोरी होने की घटना सामने आई है। पीड़ित ने मौके पर सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित शिंभू दयाल यादव ने कोतवाली थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया। दर्ज एफआईआर में बताया कि विगत रात्रि 12 बजे के लगभग पिकअप में सवार 4-5 चोरों ने घर के बाहर बंध रही भैंस को गाड़ी में डाल कर जा रहे थे। पास में दूसरी भैंस की आवाज सुनकर पीड़ित को आभास हुआ तो बाहर आके देखा तो चोर पिकअप में भैंस चोरी कर भाग रहे थे मैंने काफी दूर तक पीछा भी किया लेकिन चोर हाथ से निकल गए। गौरतलब है कि विगत महीनों पहले भी राणासर में एक साथ 4-5 भैंस चोरी होने की घटना का मामला भी कोतवाली पुलिस में लंबित है। पुलिस ने आज तक भैंस चोरी की घटनाओं का खुलासा नही किया है जिससे लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है।
एक बार फिर भैंस चोर गिरोह सक्रिय, विगत रात्रि को बांकावाली से भैंस चोरी,मामला हुआ दर्ज
May 15, 2019
0