गणेश्वर- शराबी चालक ने मुख्य बाजार में दौड़ाई गाड़ी एक साथ दो गाड़ियों को मारी टक्कर, एक जना घायल

Jkpublisher
सूचना पर पहुँची पुलिस ने गाड़ी सहित दो को किया गिरफ्तार, मोके से एक युवक फरार
गणेश्वर(उमेश शर्मा)- बुधवार शाम शराबी चालक ने तेज रफ्तार से बोलेरो गाड़ी दौड़ाई जहाँ स्टैंड पर खड़ी एक साथ दो गाड़ियों में ठोक दी। जिसमे एक युवक गंभीर घायल हो गया। जिसका गाँव मे प्राथमिक उपचार करके राजकीय कपिल अस्पताल में रैफर किया। 
मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। 
मौके पर क्षतिग्रस्त वाहन
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरों गाड़ी में तीन शराबी युवक सवार थे तीनो युवक शराब में धुत थे जिसमे एक युवक मौके से फरार हो गया दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। करीब एक घंटे तक जमकर हंगामा चला। एक कमांडर गाड़ी सामने से क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर पुलिस व जमा भीड़
ग्रामीणों के अनुसार गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण सीमेंट कुर्सियों को टक्कर मारते हुए स्टैंड पर खड़ी दो गाड़ियों में जा घुसी। जिसमे दोनों वाहन आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। 
गाड़ी नीमकाथाना की बताई जा रही है। गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा घटित नही हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी व दो युवकों को हिरासत में लिया है पुलिस मामले की जाँच कर रही है


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !