नीमकाथाना-कस्बे में स्थित डांगी कॉलोनी खेड़े वाले बालाजी का मेले का आयोजन हुआ। शोभा यात्रा शनिवार को 8:15 बजे निशान यात्रा
श्याम मंदिर से प्रारंभ होकर खेड़े वाले बालाजी मंदिर पहुची।रविवार रात्रि को 8:15 बजे बाबा नारायण दास महाराज सत्संग मंडल द्वारा सत्संग किया गया। रात को बालाजी के छप्पन भोग लगाया गया।