नीमकाथाना- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित विज्ञान वर्ग के परिणाम में दिशा स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतर परिणाम देकर सफलता का परचम लहराया। दिव्यांशी सैनी 94.8% , अतुल सिंह राजपूत 92%, सुनील सैनी 91.2%, आशीष सिंह 91%, किस्मत जांगिड़ 90.20% कुल 54 विद्यार्थियों ने 80% से ऊपर अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया।
निदेशक रवि गुप्ता ने बताया कि विज्ञान वर्ग में कुल 210 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमे से रिकार्ड 172 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए संस्था का कुल परिणाम 98.08% रहा। संस्था का संख्यात्मक ओर गुणात्मक परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहने पर दिशा स्कूल परिसर में उत्सव का माहौल रहा सभी शिक्षकों ने होनहार विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया और स्वागत किया।